लार्ड इरविन के कार्यकाल में हुए कार्य(Gk Trick+Notes)

Lord Irwin Works Gk Trick In Hindi

हमारे आज की इस gk ट्रिक्स के article में आपके लिए लेकर आये है Lord Irwin Works Gk Trick In Hindi . आजकल किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा का कम्पटीशन बहुत बढ़ गया है . आज परीक्षा को पास करने के लिए बहुत सारी बुक्स पढनी पड़ती है  और उन बुक्स का सारा डाटा आपको याद रखना पड़ता है जो की आसान काम नहीं है .

आपको इतना सारा डाटा याद करने में समस्या ना आये इसीलिए हमने ये Lord Irwin Works Gk Trick In Hindi आपके लिए लेकर आये है ताकि इन gk tricks in hindi की सहायता से आप सामान्य ज्ञान के प्रश्न with tricks के याद रख सके .

ये भी पढ़ें 👉 सतलुज नदी पर स्थित परियोजना- Gk Tricks In Hindi

ये Lord Irwin Works Gk Trick In Hindi हर तरह की सरकारी नौकरी के लिए आयोजित होने वाली सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है . आप चाहो तो इन  Gk Trick In Hindi को पढने के बाद gk tricks pdf in hindi को भी download कर  सकते है .

लार्ड इरविन के कार्यकाल में हुए कार्य

TRICK
शाई शारदा ने गांधी के बा की को खोजा 

  • शाई : साइमन कमिशन की नियुक्ति (1927)
  • शाई : साइमन कमीशन का आगमन (1928)
  • शारदा : शारदा एक्ट (1929)
  • गांधी : गांधी इरविन समझौता (1931)
  • बा – बारदोली सत्याग्रह (1928)
  • ल – लाहौर षडयंत्र केस (1929)
  • न –नमक सत्याग्रह (1930)
  • स – सविनय अवज्ञा आन्दोलन (1930)
साइमन कमीशन
  • साइमन कमीशन की नियुक्ति ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने सर जॉन साइमन के नेतृत्व में की थी।
  • इस कमीशन में सात सदस्य थे, जो सभी ब्रिटेन की संसद के मनोनीत सदस्य थे। यही कारण था कि इसे श्वेत कमीशन‘ कहा गया।

ये भी पढ़ें 👉 भारतीय मानक समय रेखा कहां से गुजरती है(Gk Tricks)

  • साइमन कमीशन की घोषणा 8 नवम्बर, 1927. को की गई।
  • कमीशन को इस बात की जाँच करनी थी कि क्या भारत इस लायक़ हो गया है कि यहाँ लोगों को संवैधानिक अधिकार दिये जाएँ।
  • इस कमीशन में किसी भी भारतीय को शामिल नहीं किया गया, जिस कारण इसका बहुत ही तीव्र विरोध हुआ
शारदा एक्ट (1929) ‘बाल विवाह प्रतिबन्ध अधिनियम, 1929
  • 28 सितंबर 1929 को इम्पीरियल लेजिस्लेटिव काउंसिल ऑफ इंडिया में पारित हुआ।
  • लड़कियों के विवाह की आयु 14 वर्ष और लड़कों की 18 वर्ष तय की गई
  • जिसे बाद में लड़कियों के लिए 18 और लड़कों के लिए 21 कर दिया गया।
  • यह भारत में सामाजिक सुधार आंदोलन का परिणाम था।

You Are Reading: Lord Irwin Works Gk Trick In Hindi

बारदोली सत्याग्रह (1928)
  • भारतीय स्वाधीनता संग्राम के दौरान जून 1928 में गुजरात में हुआ
  • यह एक प्रमुख किसान आंदोलन था जिसका नेतृत्व वल्लभ भाई पटेल ने किया था।
  • उस समय प्रांतीय सरकार ने किसानों के लगान में 22 प्रतिशत तक की वृद्धि कर दी थी। पटेल ने इस लगान वृद्धि का जमकर विरोध किया
  • राजस्व अधिकारी मैक्सवेल ने संपूर्ण मामलों की जांच कर 22 प्रतिशत लगान वृद्धि को गलत ठहराते हुए इसे घटाकर 6.03 प्रतिशत कर दिया।
  • इस सत्याग्रह आंदोलन के सफल होने के बाद वहां की महिलाओं ने वल्लभभाई पटेल को ‘सरदार’ की उपाधि प्रदान की।
सविनय अवज्ञा आन्दोलन (1930)
  • 1930 में महात्मा गांधी के द्वारा अंग्रेज सरकार के नमक के ऊपर कर लगाने के कानून के विरुद्ध सविनय अवज्ञा आंदोलन की नींव रखी थी.
  • महात्मा गांधी ने 12 मार्च, 1930 में अहमदाबाद के पास स्थित साबरमती आश्रम से दांडी गांव तक 24 दिनों का पैदल मार्च निकाला था.
  • दांडी मार्च (Dandi March) जिसे नमक मार्च, दांडी सत्याग्रह के रूप में भी जाना जाता है 
  • गांधी जी (Mahatma Gandhi) ने अपने 78 स्वयं सेवकों, जिनमें वेब मिलर भी एक था, के साथ साबरमती आश्रम से 358 कि.मी. दूर स्थित दांडी के लिए प्रस्थान किया.

You Are Reading: Lord Irwin Works Gk Trick In Hindi

लॉर्ड इरविन
  • इरविन का पूरा नाम लॉर्ड एडवर्ड फ़्रेडरिक लिन्डले वुड इरविन‘ था।
  • ये हैलिफ़ैक्स का पुत्र था।
  • इसका जन्म 1881 ई. में हुआ था।
  • इसने ईटन में शिक्षा प्राप्त की और 1910 से 1925 ई. तक ब्रिटिश पार्लियामेंट का सदस्य रहा
  • 1926 ई. से 1931 ई. तक वह भारत का वायसराय तथा गवर्नर-जनरल रहा।
  • भारत के वायसराय के रूप में उसका कार्यकाल अत्यन्त तूफ़ानी कहा गया।
  • 1920 ई. में आरम्भ किया गया असहयोग आन्दोलन उस समय भी जारी था।
  • 1919 ई. के ‘गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया एक्ट’ विधि का मूल्यांकन करने के लिए, जो साइमन कमीशन नियुक्त किया गया था

आज के Lord Irwin Works Gk Trick In Hindi के बारे में आपके विचार

👉 So, finally आपने Lord Irwin Works Gk Trick In Hindi  को अच्छे से पढ़ लिया होगा जोकि Gk Trick In Hindi के रूप में आपके सामने प्रस्तुत की गयी

You Are Reading: Lord Irwin Works Gk Trick In Hindi

👉Lord Irwin Works Gk Trick In Hindi अलावा आप हमारी और भी Gk Trick In Hindi से related सभी articles को पढ़ सकते है जिसमे Gk Short Tricks in hindi की भी पोस्ट्स है .

एक अच्छे Student होने का फर्ज़ निभाइए

👏अगर आपको हमारी पोस्ट ” Lord Irwin Works Gk Trick In Hindi ” अच्छी लगी है तो कृपया इसे शेयर करना ना भूले.

अगर आप   instagram   use करते है और लाइफ और Study  से जुड़ी Motivational Quotes को पसंद करते है तो हमें instagram   Follow कर सकते है जिसका लिंक निचे👇 दिया गया है |

Click Here To Follow 

सरकारी नौकरी से Related सभी Updates पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल join जरुर करें

Join Our Telegram Group

धन्यवाद |

error: Na Bhai !! Bahut Mehnat Lagi hai...