सतलुज नदी पर स्थित परियोजना- Gk Tricks In Hindi

Satluj Nadi Par Bani Pariyounaye Gk Trick In Hindi

हमारे आज की इस gk ट्रिक्स के article में आपके लिए लेकर आये है Satluj Nadi Par Bani Pariyounaye Gk Trick In Hindi . आजकल किसी भी सरकारी नौकरी की परीक्षा का कम्पटीशन बहुत बढ़ गया है . आज परीक्षा को पास करने के लिए बहुत सारी बुक्स पढनी पड़ती है  और उन बुक्स का सारा डाटा आपको याद रखना पड़ता है जो की आसान काम नहीं है .

आपको इतना सारा डाटा याद करने में समस्या ना आये इसीलिए हमने ये Satluj Nadi Par Bani Pariyounaye Gk Trick In Hindi आपके लिए लेकर आये है ताकि इन gk tricks in hindi की सहायता से आप सामान्य ज्ञान के प्रश्न with tricks के याद रख सके .

ये Satluj Nadi Par Bani Pariyounaye Gk Trick In Hindi हर तरह की सरकारी नौकरी के लिए आयोजित होने वाली सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है . आप चाहो तो इन  Gk Trick In Hindi को पढने के बाद gk tricks pdf in hindi को भी download कर  सकते है .

सतलज नदी पर स्थित परियोजना

Tricks- 

सतलज भाई को नास ( नाज )
  • भा – भाखड़ा नांगल बाँध
  • ई – इंदिरा गांधी परियोजना
  • को – कोलडैम
  • ना –  नाथपा झाकरा
  • स – सरहिंद
सतलुज नदी पर स्थित परियोजना- Gk Tricks In Hindi » Gk Tricks In Hindi Exam Pass Kare
You Are Reading: Satluj Nadi Par Bani Pariyounaye Gk Trick In Hindi
  • ऋग्वेद (Rig veda)के नदीसूक्त में इसे शुतुद्रि कहा गया है।
  • इसका उद्गम मानसरोवर के निकट राक्षस ताल से है, जहां इसका स्थानीय नाम लोगचेन खम्बाव है।
  • इसकी कुल लम्बाई 1500 किलोमीटर है।, भारत मे इसकी लंबाई 1050 किलोमीटर है।

 

भाखड़ा नागलं बांध
  • सतलुज नदी पर बना है।
  • यह बांध दो बांधों भाखड़ा और नांगल बांधों से मिलकर बना है।
  • भाखड़ा बांध नांगल बांध से 13 किमी दूर बना है। Satluj Nadi Par Bani Pariyounaye Gk Trick In Hindi
  • इसकी आधार शिला 17 नवम्बर, 1955 को तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री जवाहरलाल नेहरू ने रखी तथा निर्माण अमेरिकी बॉध निर्माता हार्वे स्लोकेम के निर्देशन में अक्टूबर,1962 में पूर्ण हुआ
  • टिहरी डैम (260 मीटर) के बाद भारत का दूसरा सबसे ऊँचा डैम है

ये भी पढ़ें 👉  SSC MTS में बार बार पूछे गये 50+ Static GK के महत्त्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह

नाथपा झाकड़ी जलविद्युत परियोजना
  • हिमाचल प्रदेश में सतलुज नदी पर
  • 28 मई,2005 को प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह
  • क्षमता 1500 मेगावाट है
  • यह देश का सबसे बड़ा जलविद्युत प्लांट है।
कोल बांध
  • हिमाचल प्रदेश में सतलुज नदी
  • क्षमता 800 मेगावाट है
  • 5 जून,2000 को प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी

आज के Satluj Nadi Par Bani Pariyounaye Gk Trick In Hindi  के बारे में आपके विचार

👉 So, finally आपने Satluj Nadi Par Bani Pariyounaye Gk Trick In Hindi  को अच्छे से पढ़ लिया होगा जोकि Gk Trick In Hindi के रूप में आपके सामने प्रस्तुत की गयी

You Are Reading: Satluj Nadi Par Bani Pariyounaye Gk Trick In Hindi

👉Satluj Nadi Par Bani Pariyounaye Gk Trick In Hindi अलावा आप हमारी और भी Gk Trick In Hindi से related सभी articles को पढ़ सकते है जिसमे Gk Short Tricks in hindi की भी पोस्ट्स है .

एक अच्छे Student होने का फर्ज़ निभाइए

👏अगर आपको हमारी पोस्ट ” Satluj Nadi Par Bani Pariyounaye Gk Trick In Hindi ” अच्छी लगी है तो कृपया इसे शेयर करना ना भूले.

अगर आप   instagram   use करते है और लाइफ और Study  से जुड़ी Motivational Quotes को पसंद करते है तो हमें instagram   Follow कर सकते है जिसका लिंक निचे👇 दिया गया है |

Click Here To Follow 

सरकारी नौकरी से Related सभी Updates पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल join जरुर करें

Join Our Telegram Group

धन्यवाद |

error: Na Bhai !! Bahut Mehnat Lagi hai...