HSSC द्वारा बार बार पूछे जाने वाले Top 50+ Haryana Gk Questions

Top 50+ Haryana Gk Questions In Hindi For HSSC Exam

नमस्कार दोस्तों , आज हम आपके लिए लेकर आये है HSSC द्वारा बार बार पूछे जाने वाले Top 50+ Haryana Gk Questions In Hindi For HSSC Exam . ये Top 50+ Haryana Gk Questions In Hindi आपके HSSC द्वारा आयोजित करवाई जाने वाली सभी परीक्षाओ के लिए उपयोगी है . इनके अलावा आप और भी Important Haryana GK Questions In Hindi को हमारे blog पर पढ़ सकते है .

तो चलिए शुरू करते है आज के हमारे Top 50+ Haryana Gk Questions In Hindi For HSSC Exam

HSSC द्वारा बार बार पूछे जाने वाले Top 50+ Haryana Gk Questions In Hindi For HSSC Exam

✅ हरियाणा सिंचाई विभाग का मुख्यालय कहां पर स्थित है

पंचकूला

✅ पिप्पलाद ऋषि से संबंधित बाघोत तीर्थ किस जिले में है

महेंद्रगढ़

✅ हरियाणा के राज्यपाल के रूप में सर्वाधिक कार्यकाल किस का रहा

बाबू परमानंद

✅ भिंडावास वन्य जीव अभ्यारण हरियाणा के किस जिले से संबंधित  है

झज्जर

✅ सन 1888  मैं इलाहाबाद में आयोजित हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के इलाहाबाद अधिवेशन में किस नेता ने  हिसार के प्रतिनिधि के रुप में भाग लिया था

लाला लाजपत राय

✅ हरियाणा की कुल जनसंख्या में अनुसूचित जातियों का कितना प्रतिशत भाग सम्मिलित है

20.02 %

✅ शेख तैयब का गुंबज कहां स्थित है

कैथल

✅ जनगणना 2011 के अनुसार हरियाणा में  साक्षरता का प्रतिशत क्या है

75.60%

✅ वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक लिंगानुपात राज्य में किस जिले का है

मेवात

✅ हरियाणा का कौनसा नृत्य प्राचीनतम है

धमाल

 

ये भी पढ़ें 👉  हरियाणा ग्राम सचिव परीक्षा के लिए Best  important Haryana Gk के कुछ प्रश्न


✅ भिवानी बॉक्सिंग क्लब की स्थापना किसने की थी

जगदीश सिंह

✅ हरियाणा के किस जिले में ककरोई  सूक्ष्म जल विद्युत परियोजना है

सोनीपत

✅ उत्तर भारत के नंदन वन के नाम से हरियाणा का कौन सा गार्डन विख्यात है

पिंजौर का याद विंद्र उद्यान

✅ हरियाणा में राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है

हरियाणा का राज्यपाल

पलवल का पुराना नाम क्या था

अपलावा

✅ किस केंद्र शासित राज्य की सीमाओं से हरियाणा राज्य की सीमाएं स्पर्श करती है

नई दिल्ली

✅ सेंट्रल सॉइल सैलिनिटी रिसर्च इंस्टिट्यूट हरियाणा के किस जिले में स्थित है

करनाल

✅ गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय किस जिले में स्थापित है

हिसार

✅ हरियाणा राज्य की भौगोलिक क्षेत्र के कितने प्रतिशत पर वनावरण है

3.59%

✅ हरियाणा में कोटला की पहाड़ियां कहां है

मेवात

 

ये भी पढ़ें 👉  हरियाणा राज्य  में स्थित  प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान और वन्य जीव अभ्यारण (Haryana Gk In Hindi)


✅ विश्वा मधुमक्खी दिवस कब मनाया जाता है

19 अगस्त

✅ केंद्र सरकार ने दिव्यांग महिला कर्मियों को बच्चे की देखभाल के लिए दी जाने वाले बच्चे की राशि बढ़ाकर कितने की है   

3000 रुपए प्रति माह

✅ आरबीआई ने 50 का नया नोट लाने की घोषणा की है इसका रंग कैसा होगा

फ्लोरोसेंट ब्लू

✅ भारत जापान के मध्य दूसरी बार  साइबर चर्चा कहां हुई है

नई दिल्ली

✅ बेहतर जीपीएस सिस्टम के लिए किस देश ने मीजीविकी के नंबर तीन उपग्रह प्रक्षेपित किया

जापान

✅ हरियाणा में सर्वाधिक विस्तार पाया जाता है

जलोढ़ मैदान

✅  “अधखिला फूलकिसकी प्रसिद्ध रचना है

बालमुकुंद गुप्त

✅ कुरुक्षेत्र के प्रसिद्ध ब्रह्मसरोवर का निर्माण किस राजा ने करवाया था

राजा कुरु

✅ सच्चर फार्मूला कब लागू किया गया

1 अक्टूबर 1949

✅ वर्ष 2011 में भारत की कुल जनसंख्या में हरियाणा की जनसंख्या कितने प्रतिशत है

2.09%

 

ये भी पढ़ें 👉  हरियाणा के जिलों के नामकरण की वजह | Haryana Gk Notes


✅ किस राज्य कोगेहूं की कटोरीकहा जाता है

हरियाणा

✅ भिवानी जिले में किनकिन स्थानों पर ग्रेनाइट नामक पत्थर पाया जाता है

गांव नगाड़ा कला, दूल्हेडी

✅ महेंद्रगढ़ के किस तीर्थ स्थल का संबंध ऋषि च्व्यन से है

डोसी तीर्थ (नारोल)

✅ ” ग्रामसेवकनामक समाचार पत्र निकाला था

लाल हरदेव सहाय

✅ महाभारत की रचना महरिशी वेद व्यास ने कहा कि थी

सरस्वती नदी के किनारे

✅ किस जिले में मुख्य रूप से कृषि आधारित उद्योगों का विकास हुआ

फरीदाबाद

✅ कौन सा संस्थान  की स्थापना कुंडलि में किया जा रहा है

राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान

✅ संदेश नामक समाचार पत्र निकाला था

पंडित नेकी राम शर्मा

✅ सराफा बात को वर्तमान में किस नाम से जाना जाता है

बहादुरगढ़­­
­

­

ये भी पढ़ें 👉  हरियाणा पंचायती राज से बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न (ग्राम सचिव )


✅ ₹30करोड़ की लागत से नलवा डिसटीब्यूटरी का कार्य पूरा होने वाला है किस जिले में पेयजल तथा सिंचाई जल उपलब्ध होगा

हिसार और भिवानी

✅ हरियाणा में कौन सा जिला किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा नहीं है

महेंद्रगढ़

✅ कौन सी मूर्ति कलाकार माप  तोल का सहारा लेते हैं

यूनानी

✅ दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कहां स्थित है

मुरथल

✅ कल्लन खान किसके शिष्य थे

होद्दू खाँ

✅ हिसार की राजीव गांधी तापीय विद्युत परियोजना किसके द्वारा निर्मित है

रिलायंस ऊर्जा लिमिटेड

✅ अंकाई दलदल पाया जाता है

सिरसा जिले में

✅ रूपचंद शतक के लेखक कौन है

रूपचंद पांडे

✅ भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार ने साहित्य क्षेत्र में किस पुरस्कार की शुरुआत की

सूरदास सम्मान

HSSC द्वारा बार बार पूछे जाने वाले Top 50+ Haryana Gk Questions In Hindi For HSSC Exam के बारे में आपके सुझाव

हम आशा करते है की अपने Haryana Gk Questions in Hindi for HSSC Exam की post ” HSSC द्वारा बार बार पूछे जाने वाले Top 50+ Haryana Gk Questions In Hindi For HSSC Exam ” को अच्छे से पढ़ लिया है .

अगर आप एग्जाम में अच्छा स्कोर करना चाहते है तो आपको यंही पर नही रुकना . आपके एग्जाम से related सभी प्रकार का study materials हमारे blog पर आपके लिए है .अगर आप Haryana Gk In Hindi को complete करना चाहते है तो HSSC Study Material आपको हमारे blog पर मिल जायेगा

एक अच्छे Student होने का फर्ज़ निभाइए

👏अगर आपको हमारी पोस्ट ” Top 50+ Haryana Gk Questions In Hindi For HSSC Exam “अच्छी लगी है तो कृपया इसे शेयर करना ना भूले |

Haryana Gk Questions In Hindi For HSSC Exam को और ज्यादा अच्छे से  समझने के लिए आप हमारे Youtube चैनल ” Exam Pass Kare को विजिट कर सकते है जिसका लिंक निचे👇 दिया गया है |

Click Here To Watch & Subscribe To Our Youtube Channel 

अगर आप   instagram   use करते है और लाइफ और Study  से जुड़ी Motivational Quotes को पसंद करते है तो हमें instagram   Follow कर सकते है जिसका लिंक निचे👇 दिया गया है |

Click Here To Follow 

सरकारी नौकरी से Related सभी Updates पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल join जरुर करें 

Join Our Telegram Group

धन्यवाद |

A
error: Na Bhai !! Bahut Mehnat Lagi hai...