हरियाणा राज्य में स्थित प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान और वन्य जीव अभ्यारण (Haryana Gk In Hindi)

Haryana Gk In Hindi की आज के इस fresh आर्टिकल ” Haryana National Park and Wildlife Sanctuary in Hindi “में हम आपके लिए लेकर आये है हरियाणा में स्थित (Wildlife Sanctuary and National Park in Haryana) प्रमुख वन्य जीव अभ्यारण और राष्ट्रीय उद्यान के बारे में complete Haryana Gk Notes In Hindi.

इस आर्टिकल में आपके लिए क्या क्या है ? देखने के लिए click करे show

Haryana National Park and Wildlife Sanctuary in Hindi

Haryana National Park and Wildlife Sanctuary in Hindi की आज के इस haryana gk notes में हमने हरियाणा राज्य में स्थित सभी छोटे बड़े और महत्त्वपूर्ण वन्य जीव अभ्यारण और राष्ट्रीय उद्यान को शामिल करने की कोशिश की है . Haryana National Park and Wildlife Sanctuary in Hindi को अच्छे से पढने के बाद आपकी प्रैक्टिस के लिए हम Top 100 Gk Questions in Hindi की series लेकर आयेंगे जिसमे आपको हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर के रूप में मिलेगी .

 

सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान (गुरुग्राम)

✅ राष्ट्रीय उद्यान हरियाणा के गुरुग्राम जिले के सुल्तानपुर में स्थित है 

haryana national park and wildlife sanctuary in hindi
  haryana national park and wildlife                              sanctuary in hindi

✅ यह प्रवासी पक्षियों के लिए काफी प्रसिद्ध है

✅ यह पहले एक पक्षी अभ्यारण था जिसे वर्ष 1989 में राष्ट्रीय पार्क बनाया गया

✅ यहां शीत ऋतु में सैकड़ों पक्षी प्रवास करते हैं जिसमें साइबेरियन सारस मुख्य रूप से उपस्थित रहे

✅ इस राष्ट्रीय उद्यान का कोई क्षेत्रफल 1.43 वर्ग किलोमीटर है

✅ यहां पर हरियाणा का सरल प्रमुख इको पार्क में स्थित है

ये भी पढ़ें 👉  भारत के सभी महत्त्वपूर्ण अभयारण / राष्ट्रीय उद्यान जो की परीक्षाओ में बार बार पूछे जाते है

ये भी पढ़ें 👉  Environmental study: पर्यावरण विषय के अत्यंत महत्वपूर्ण प्रश्न जो बार-बार परीक्षाओं में रिपीट होते है          


कालेसर राष्ट्रीय उद्यान (यमुनानगर)

 

haryana national park and wildlife sanctuary in hindi
      haryana national park and wildlife                        sanctuary in hindi

✅ यह राष्ट्रीय उद्यान हरियाणा के पूर्वी भाग के यमुनानगर में स्थित है

✅ यह उद्यान लाल जंगली मुर्गी के लिए प्रसिद्ध है

✅ दिसंबर 2003 में राष्ट्रीय पार्क घोषित किया गया था

 


कालेसर वन्य जीव अभ्यारण यमुनानगर
 

 

haryana national park and wildlife sanctuary in hindi
   haryana national park and wildlife sanctuary                                     in  hindi

✅ यह हरियाणा का सबसे बड़ा वन्य जीव अभ्यारण है
✅ यह 11570 एकड़ जमीन पर फैला हुआ है
✅ यहां पर सांभर, चीतल, भोकने वाले हिरण और नीलगाय पाए जाते हैं
✅ अभ्यारण पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र है

 


हाथी पुनर्स्थापना एवं अनुसंधान केंद्र (यमुनानगर)
 

✅हरियाणा के यमुनानगर जिले में बसंत और जंगल में खाती पुनर्स्थापना एवं अनुसंधान केंद्र की स्थापना की गई है
✅चौधरी देवीलाल प्राकृतिक पार्क भी यहां पर स्थित है

ये भी पढ़ें 👉  हरियाणा ग्राम सचिव परीक्षा के लिए Best  important Haryana Gk के कुछ प्रश्न


बीर शिकारगढ़ वन्य जीव अभ्यारण (पंचकूला)
 

 

haryana national park and wildlife sanctuary in hindi
haryana national park and wildlife                sanctuary in hindi

✅ इसी वर्ष 1975 में अभ्यारण बनाया गया यहां पर सांभर चीतल नीलगाय आदि निवास करते हैं

✅ गिद्ध संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र पिंजोर, पंचकूला (2006)

✅ रेड जंगल फाउल प्रजनन केंद्र पिंजोर, पंचकूला

✅ फिसेट तीतर प्रजनन केंद्र मोर्नी, पंचकूला (1992 -93)

 


खोल- ही-रेतन वन्य जीव अभ्यारण (पंचकूला)
 

 

haryana national park and wildlife sanctuary in hindi
   haryana national park and wildlife                    sanctuary in hindi

✅ यहां पर चीतल , जंगली, बिल्ली, सियार, जंगली बंदर पाए   जाते हैं

✅ नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी की स्थापना पिंजोर, पंचकूला में की गई है

 


सिलसिला वन्य जीव अभ्यारण (कुरुक्षेत्र)
 

✅ यह वन्य जीव अभ्यारण हरियाणा के कुरुक्षेत्र में लगभग 29 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है
✅ यह अभ्यारण की तालीम पक्षियों को अपनी और आकर्षित करता है
✅ पर्यावरण की दृष्टि से यह एक संवेदनशील क्षेत्र है
✅ मगरमच्छ प्रजनन केंद्र और सौदान (1981-82)
✅ काला तीतर प्रजनन केंद्र पीपली ब्लैकबक प्रजनन केंद्र
✅ छोटा चिड़ियाघर, पीपली (1985-86)

ये भी पढ़ें 👉  खेलकूद से एग्जाम में बार बार पूछे जाने वाले महत्त्वपूर्ण 15 प्रश्नों का संग्रह               

ये भी पढ़ें 👉  SSC CGL में बार बार पूछे गये 50+ Static GK के महत्त्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह             


सरस्वती वन्य जीव अभ्यारण कैथल
 

 

haryana national park and wildlife sanctuary in hindi
    haryana national park and wildlife                       sanctuary in hindi

✅ सरस्वती वन्य जीव अभ्यारण को 29 जुलाई सन 1988 को स्थापित किया गया था
✅ यह मुख्य रूप से कैथल में स्थित है लेकिन इसका कुछ हिस्सा कुरुक्षेत्र जिले में भी फैला हुआ है

✅ इसी सुंदर जंगल के नाम से भी जाना जाता है

✅ यह हरियाणा के कैथल जिले में 4452.85 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है


नाहर वन्यजीव अभ्यारण (रेवाड़ी)
 

✅ यह वन्य जीव अभ्यारण हरियाणा के रेवाड़ी जिले में स्थित है
✅ यहां पर मुख्य रूप से सियार, लोमड़ी और काला हिरण पाए जाते हैं
✅ पर्यावरण की दृष्टि से इस अभ्यारण को जून 2009 में संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया गया
मयूर एवं चिंकारा प्रजनन केंद्र, झबुआ

ये भी पढ़ें 👉  SSC CHSL के लिए कुछ important GK Questions | एसएससी CHSL महत्वपूर्ण जीके सवाल


भिंडावास वन्य जीव अभ्यारण (झज्जर)
 

 

haryana national park and wildlife sanctuary in hindi
   haryana national park and wildlife                     sanctuary in hindi

✅ यह अभ्यारण हरियाणा के झज्जर जिले में स्थित है इसका क्षेत्रफल 10 74 एकड़ है
✅ यह अभ्यारण अपनी सुंदर झील के लिए प्रसिद्ध है

✅ यहां पक्षियों की लगभग 250 प्रकार की प्रजातियां भी पाई जाती हैं
✅ यह भूरे हंस, बत्तख, लाल बुलबुल, किंगफिशर आदि के लिए काफी प्रसिद्ध है भारत सरकार ने से 3 जून 2009 को पक्षी  अभ्यारण के रूप में स्थापित किया


अब्बुशहर वन्य जीव अभ्यारण (सिरसा)
 

✅ यह अभ्यारण 11530.5 हेक्टेयर में फैला हुआ है
✅ यहां पर मुख्य रूप से काला हिरण चीतल पाए जाते हैं

ये भी पढ़ें 👉  सभी परीक्षाओं के लिए Important Gk Questions In Hindi


(जींद)

✅ वीरबारा वन्यजीव संरक्षण केंद्र (2007 )


रोहतक

✅ काला हिरण उद्यान और रोहतक चिड़ियाघर (1985-86)


भिवानी

✅ चिंकारा प्रजनन केंद्र केरु (1985-86)

✅ छोटा चिड़ियाघर (1982-83)

 ये भी पढ़ें 👉  SSC MTS परीक्षा के लिए Current GK के कुछ महत्त्वपूर्ण  प्रश्न | जो बार बार परीक्षा में पूछे जाते है


हिसार

✅ हिरण पार्क यह उद्यान धांसू मार्ग पर स्थित है इसकी स्थापना 1970 में की गई


HSSC और HCS की सभी परीक्षाओं के लिए कुछ महत्वपूर्ण तथ्य

  • गिद्धों पर अध्ययन करने वाला हरियाणा भारत का सबसे पहला राज्य है
  • कालेश्वर वन्य जीव अभ्यारण में भोंकने वाले हिरण निवास करते हैं
  • सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान 1971 में एक पक्षी अभ्यारण था जो कि बाद में 1989 में राष्ट्रीय पार्क बना दिया गया
  • भारत में 1250 पक्षियों की प्रजाति पाई जाती है जिसमें से 500 प्रजातियां के लिए हरियाणा में ही पाई जाती
  • हिसार व फरीदाबाद में पर्यावरण न्यायालय की स्थापना भी की गई है

Haryana Gk in Hindi आपके लिए क्यूँ जरूरी है ?

Haryana Gk in Hindi को अच्छे से cover करना आपके लिए बहुत जी ज्यादा जरूरी है . अगर आप HSSC या HCS के किसी भी पेपर का SYLLABUS देखेंगे तो आपको समझ में आयेगा की HSSC के सभी exams में Haryana Gk in Hindi का waightage 25% है यानी हर 4 question में एक question Haryana Gk in Hindi में से ही होगा . इसलिए आपको Haryana Gk in Hindi से related सभी static gk के सिलेबस को cover करना होगा . Haryana Gk in Hindi से related सभी hssc study material आपको हमारे ब्लॉग पर मिल जायेगा .


आज के Haryana National Park and Wildlife Sanctuary in Hindi के बारे में आपके सुझाव 

👉 So, finally आपने most Important Haryana National Park and Wildlife Sanctuary in Hindi को अच्छे से पढ़ लिया होगा जोकि Haryana Gk In Hindi के रूप में आपके सामने प्रस्तुत की गयी .

👉Haryana National Park and Wildlife Sanctuary in Hindi अलावा आप हमारी और भी Haryana Gk In Hindi से related सभी articles को पढ़ सकते है जिसमे computer gk in hindi की भी पोस्ट्स है जो हमने कुछ कुछ lucent gk in hindi की बुक से भी लिए है .


एक अच्छे Student होने का फर्ज़ निभाइए

👏अगर आपको हमारी पोस्ट “Haryana National Park and Wildlife Sanctuary in Hindi” अच्छी लगी है तो कृपया इसे शेयर करना ना भूले.

Haryana Gk In Hindi को और ज्यादा अच्छे से  समझने के लिए आप हमारे Youtube चैनल ” Exam Pass Kare को विजिट कर सकते है जिसका लिंक निचे👇 दिया गया है |

Click Here To Watch & Subscribe To Our Youtube Channel 

अगर आप   instagram   use करते है और लाइफ और Study  से जुड़ी Motivational Quotes को पसंद करते है तो हमें instagram   Follow कर सकते है जिसका लिंक निचे👇 दिया गया है |

Click Here To Follow 

सरकारी नौकरी से Related सभी Updates पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल join जरुर करें 

Join Our Telegram Group

धन्यवाद |

error: Na Bhai !! Bahut Mehnat Lagi hai...