SSC CHSL में बार बार पूछे गये 50+ Static GK के महत्त्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह

 

Important 50+ Static Gk Questions For SSC CHSL

ExamPassKare के SSC CHSL Study Material की आज की इस fresh article Static Gk Questions For SSC CHSL में आज हम आपके लिए लेकर आये 50+ Static Gk Questions in hindi और important static gk questions and answers महत्वपूर्ण प्रश्न जो बार-बार परीक्षाओं में रिपीट होते है .

आज के ये Static Gk Questions For SSC CHSL आपके लिए क्यूँ जरूरी है

SSC के हर तरह की परीक्षा जैसे की SSC CGL,SSC CHSL, SSC MTS, SSC Stenographer  आदि में 5 से 10 marks की Static Gk Questions in Hindi पूछी जाती है . इसीलिए आज आपके लिए हम Static Gk Questions For SSC CHSL लेकर आये है . हमारे blog से  Science Questions For SSC CHSL Pdf भी आप डाउनलोड कर सकते है .

आज के 50+ Static Gk Questions For SSC CHSL 

✅ भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संगठन (ISRO) का मुख्यालय कहाँ है ?

उत्तर. बैंगलुरु

✅ भारत का प्रथम परमाणु ऊर्जा रिएक्टर कौनसा था ?

उत्तर. अप्सरा

विक्रम साराभाई अन्तरिक्ष केन्द्र कहाँ पर स्थित है ?

उत्तर. त्रिवेन्द्रम

✅ वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?

उत्तर. देहरादून

अन्टार्कटिका में प्रथम भारतीय स्थायी प्रयोगशाला को क्या नाम दिया गया?

उत्तर. दक्षिण गंगोत्री

✅ इलिसा (ELISA) परीक्षण किस रोग की पहचान के लिए किया जाता है ?

उत्तर. एड्स रोग

हवाई जहाज के ‘ब्लैक बाक्स’ का कैसा रंग होता है ?

उत्तर. नारंगी

खुरपका व मुँहपका रोग’ किनमें पाया जाता है?

उत्तर. गाय और भैंस

सूचना की उस सबसे छोटी इकाई को क्या कहते हैं जिसे कंप्यूटर समझ और प्रोसेस कर सकता है ?

उत्तर. बिट

✅ 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की नगरीय जनसंख्या कुल जनसंख्या की कितने प्रतिशत है ?

उत्तर. 27.78%

✅ वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार पुरुष–स्त्री अनुपात (लिंगानुपात) कितना है ?

उत्तर. 940

✅ वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार किस राज्य में महिलाओं का प्रति 1000 पुरुष पर अनुपात (लिंग अनुपात) सबसे कम है ?

उत्तर. हरियाणा

✅ 2011 की जनगणना के अनुसार भारत के किस राज्य में जनसंख्या घनत्व अधिकतम है ?

उत्तर. बिहार

✅ तेल और प्राकृतिक गैस–आयोग (ONGC) का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है ?

उत्तर. देहरादून

✅ भारत का अनुसंधान केंद्र ‘हिमाद्रि’ कहाँ स्थित है?

उत्तर. आर्कटिक क्षेत्र

✅ राष्ट्रीय संग्रहालय कहाँ पर स्थित है?

उत्तर. कोलकाता

✅ संविधान सभा का अस्थायी अध्यक्ष किसे चुना गया?

उत्तर. सच्चिदानन्द सिन्हा

✅ भारतीय संविधान में नागरिकों को कितने मूल अधिकार प्राप्त है ?

उत्तर. 6

✅ 42वें संशोधन द्वारा प्रस्तावना में कौन-से शब्द जोड़े गए ?

उत्तर. समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष व अखंडता

भारत में सबसे अधिक वर्षा किस मानसून से होती हे ?  

उत्तर. दक्षिणी-पश्चिमी मानूसन

भारत में औसतन वर्षा कितनी होती है ?

उत्तर. 118 सेमी

दक्षिणी-पश्चिमी मानसून किस राज्य में सबसे पहले प्रवेश करता है ?

उत्तर. केरल में

✅ दूरदर्शन से रंगीन प्रसारण कब आरम्भ हुआ ?

उत्तर. 1982

विश्व वन्य जीव कोष द्वारा प्रतीक के रूप में किस पशु को लिया गया है?

उत्तर. पांडा

✅ विश्व के सबसे बड़े कम्प्यूटर नेटवर्क का नाम क्या हैं?

उत्तर. इंटरनेट

✅ ई-मेल के जन्मदाता कौन हैं?

उत्तर. रे. टॉमलिंसन

✅ बर्ल्ड वाइड बेव ( www ) के आविष्कारक कौन हैं?

उत्तर. टिम वर्नर्स ली

✅  HTTP का पूर्णरूप क्या है?

उत्तर. Hyper Text Transfer Protocol

दीपिका कुमारी का संबंध किस खेल से है ?

उत्तर. तीरंदाजी

भारत में करेन्सी नोट पर उसका मूल्य कितनी भाषाओं में लिखा होता है ?

उत्तर. 17

फ्रांस की क्रांति कब हुई थी?

उत्तर. 1789 ई०

✅ ‘दुनिया के मजदूरों एक हो’ का नारा किसने दिया?

उत्तर. कार्ल मार्क्स

✅ समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व का नारा किस क्रांति की देन हैं?

उत्तर. फ्रांस की राज्य क्रांति

✅ एशिया का नोबेल पुरस्कार किसे कहा जाता है?  

उत्तर. मैग्सेसे पुरस्कार को

✅ सर्वाधिक ओजोन क्षयकारी गैस कौन-सी है?

उत्तर. CFC (क्लोरोफ्लोरोकार्बन)

✅ सी. पी. यू. का पूरा नाम क्या है?

उत्तर. सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट

✅ सौरमंडल में ग्रहों की संख्या कितनी हैं?

उत्तर. 8

जब चन्द्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच में आता है तब कौनसा ग्रहण लगता है ?

उत्तर. सूर्यग्रहण

जल का शुह्तम रूप कौनसा होता हैं ?

उत्तर. वर्षा का जल

भारत में किस प्रकार की विद्युत् का सर्वाधिक उत्पादन होता है ?

उत्तर. ताप विद्युत्

✅ रेडियो तरंगें वायुमंडल की किस सतह से परिवर्तित होती है ?

उत्तर. आयन मण्डल

✅ हवाई जहाज वायुमंडल की किस परत में उड़ते है ?

उत्तर. समतापमंडल

✅ क्षोभमण्डल की धरातल से अधिकतम ऊँचाई कितनी होती है ?

उत्तर. 18 कि.मी.

✅ भारत में दक्षिण-पश्चिम मानसून किन महीनों में सक्रिय रहता है ?

उत्तर. जून से सितम्बर

✅ प्रार्थना समाज की स्थापना किसने की ?

उत्तर. आत्माराम पांडूरंग

✅ कोलकाता में ‘मिशनरी ऑफ़ चैरिटी’ संगठन की स्थापना किसने की थी ?

उत्तर. मदर टेरेसा

‘लेडी विथ द लैंप’ के नाम से कौन प्रसिद्ध है ?

उत्तर. फ्लोरेंस नाइटिंगेल

✅ कौनसी गैस जलने में सहायक है ?

उत्तर. ऑक्सीजन

वायुमंडल का कितना भाग 29 किलोमीटर ऊँचाई तक पाया जाता है ?

उत्तर. 97%

✅ 1857 की क्रांति का तात्कालिक कारण क्या था ?

उत्तर. चर्बीयुक्त कारतूस का सेना में प्रयोग

आज के Top 50+ Important 50+ Static Gk Questions For SSC CHSL (Important Static Gk Questions and Answers) के बारे में आपके सुझाव

👉 So, finally आपने most Important 50+ Static Gk Questions For SSC CHSL को अच्छे से पढ़ लिया होगा जोकि Static Gk Questions and Answers के रूप में आपके सामने प्रस्तुत की गयी .

👉लेकिन ऐसा नही है की Gk Ke Question Answer की ये पोस्ट “ Important 50+ Static Gk Questions For SSC CHSL ” जिसमे आपने static gk in hindiऔर static gk quiz for ssc देखे . Static Gk Questions in Hindi के अलावा आप GS Question in hindi, Current Affairs 2021 Questions and Answers in hindi, History Questions in Hindi, Modern History MCQ, Biology Question in Hindi और Ancient History MCQ से related Janral Nolej के Current Gk के Questions भी हमारे Blog पर पढ़ सकते है .

👉Science Questions For SSC CHSL Pdf अलावा आप हमारी और भी World Gk in Hindi से related सभी Articles को पढ़ सकते है जिसमे Computer Gk in Hindi की भी पोस्ट्स है जो हमने कुछ कुछ Lucent Gk in Hindi की बुक से भी लिए है .

एक अच्छे Student होने का फर्ज़ निभाइए

👏अगर आपको हमारी पोस्ट “Important 50+ Static Gk Questions For SSC CHSL” अच्छी लगी है तो कृपया इसे शेयर करना ना भूले.

अगर आप   instagram   use करते है और लाइफ और Study  से जुड़ी Motivational Quotes को पसंद करते है तो हमें instagram Follow कर सकते है जिसका लिंक निचे👇 दिया गया है |

Click Here To Follow 

सरकारी नौकरी से Related सभी Updates पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल join जरुर करें 

Join Our Telegram Group

धन्यवाद |

error: Na Bhai !! Bahut Mehnat Lagi hai...