SSC MTS के लिए POLITY के सम्भावित महत्त्वपूर्ण प्रश्न

SSC MTS Polity Questions in Hindi

Indian Polity/ राजनीति विज्ञान : की आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये है “SSC MTS Polity Questions in Hindi “. आजकल हर परीक्षा में इतिहास के प्रश्नों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसमें से Indian Polity/ राजनीति विज्ञान से सबसे ज्यादा प्रश्न पूछे जाते है .

SSC की सभी परीक्षाओं में MTS की परीक्षा पास करना थोड़ी आसान  माना जाता है . लेकिन आजकल के इतने ज्यादा competition को देखते हुए आपको  इस परीक्षा के लिए अधिक तैयारी की जरूरत होती है . आपकी इसी तैयारी को आसान करने के लिए आप इन ” SSC MTS Polity Questions in Hindi”  को अच्छे से याद कर लें

👉 ये POLITY के IMPORTANT प्रश्नों की सीरीज का पहला भाग है . बाकि के सभी प्रश्नों का लिंक आपको निचे मिल जायेगा 

MTS पुरे भारत भर  में आयोजित होने वाली एक प्रतियोगी परीक्षा है। जिसका आयोजन  हर साल SSC के द्वारा विभिन्न विभागों, मंत्रालयों और कार्यालयों में ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए किया जाता है। एमटीएस को एसएससी एमटीएस नॉन तकनीकी परीक्षा (SSC MTS Non Technical Exam) के नाम से भी जाना जाता है। एसएससी एमटीएस में शामिल होने सभी उम्मीदवारों को चपरासी, चौकीदार, सफाई और माली आदि पदों पर कार्य करना होता है। जिसकी salary भी काफी अच्छी है और इसे एक Respected पद भी माना जाता है  . शायद यही एक वजह भी है की लाखों की संख्या में इसके लिए आवेदन भरे जाते है .

👉 SSC MTS उन सभी छात्रों के लिए नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर प्रदान करता है, जो सरकारी नौकरी पाने की तलाश में है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता (Education Qualification) हाई स्कूल है।

इन SSC MTS Polity Questions in Hindi  प्रश्नों के अलावा आपको और भी  Static GK For SSC Exam  के important questions हमारे इस ब्लॉग पर मिल जायेंगे .

तो चलिए शुरू करते है आज के हमारे

 SSC MTS के लिए POLITY के सम्भावित महत्त्वपूर्ण प्रश्न

✅ 1. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का निर्माण कब हुआ था ?

(A) 26 November 1935
(B) 15 August 1947
(C) 27 September 1925
(D) 26 January 1950

27 September 1925  

✅ 2. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) नागपुर
(B) भोपाल
(C) आग्रा
(D) अहमदाबाद

नागपुर  

ये भी पढ़ें 👉  SSC MTS में बार बार पूछे गये 50+ Static GK के महत्त्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह


✅ 3. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का संस्थापक कौन है ?

(A) मोहन भागवत
(B) अटल बिहारी वाजपेयी
(C) मोरारजी देसाई
(D) केशव बलिराम हेडगेवार

केशव बलिराम हेडगेवार  

You Are Reading: SSC MTS Polity Questions in Hindi


✅ 4. भारतीय जनता पार्टी का स्थापना कब हुआ था ?

(A) 15 August 1947
(B) 6 April 1980
(C) 26 January 1950
(D) अन्य

6 April 1980  

✅ 5. भारतीय जन संघ का स्थापना कब हुआ था ?

(A) 27 September 1925
(B) 25 March 1960
(C) 21 October 1951
(D) अन्य

21 October 1951  

ये भी पढ़ें 👉  SSC MTS परीक्षा के लिए Current GK के कुछ महत्त्वपूर्ण  प्रश्न | जो बार बार परीक्षा में पूछे जाते है


✅ 6. भारतीय जनता पार्टी का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) नई दिल्ली
(B) गुजरात
(C) झारखण्ड
(D) महाराष्ट्र

नई दिल्ली  

 You Are Reading: SSC MTS Polity Questions in Hindi


✅ 7. भारतीय जनता पार्टी का चिन्ह क्या है ?

(A) घड़ी
(B) लालटेन
(C) हाथी
(D) कमल

कमल  

✅ 8. आम आदमी पार्टी का स्थापना कब हुआ ?

(A) 15 October 2012
(B) 26 November 2012
(C) 17 December 2013
(D) अन्य

26 November 2012  

 ये भी पढ़ें 👉  SSC MTS Exam  के लिए इतिहास ( History ) के बार बार पूछे जाने वाले कुछ Important Questions


✅ 9. भारत का पहला विधि और न्याय(Law and Justice) का मंत्री है ?

(A) अशोक कुमार सेन
(B) हंस राज खन्ना
(C) भीमराव  रामजी अम्बेडकर 
(D) अन्य

भीमराव  रामजी अम्बेडकर   

You Are Reading: SSC MTS Polity Questions in Hindi


✅ 10. लोक सभा का उम्मीदवार होने के लिए अल्पतम उम्र क्या है ?

(A) 25
(B) 30
(C) 35
(D) 18

25  

 

SSC MTS Polity Questions in Hindi “ के बारे में आपके सुझाव 

👉 So, finally आपने ” SSC MTS Polity Questions in Hindi  ” को अच्छे से पढ़ लिया होगा जोकि Polity Objective Gk In Hindi के रूप में आपके सामने प्रस्तुत की गयी .


👉SSC MTS Polity Questions in Hindi के अलावा आप हमारी और भी Static GK For SSC Exam से related सभी articles को पढ़ सकते है जिसमे ssc mts history topics की भी पोस्ट्स है जो हमने कुछ कुछ lucent gk in hindi की बुक से भी लिए है .

ये भी पढ़ें 👉 SSC CGL में बार बार पूछे गये 50+ Static GK के महत्त्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह

You Are Reading: SSC MTS Polity Questions in Hindi


एक अच्छे Student होने का फर्ज़ निभाइए

👏अगर आपको हमारी पोस्ट “SSC MTS Polity Questions in Hindi” अच्छी लगी है तो कृपया इसे शेयर करना ना भूले.

SSC MTS Polity Questions in Hindi को और ज्यादा अच्छे से  समझने के लिए आप हमारे Youtube चैनल ” Exam Pass Kare को विजिट कर सकते है जिसका लिंक निचे👇 दिया गया है |

Click Here To Watch & Subscribe To Our Youtube Channel 

ये भी पढ़ें 👉 SSC CGL के लिए विज्ञान के Most important Scinece Gk Questions ( प्रश्न जो बार-बार परीक्षाओं में रिपीट होते है )

अगर आप   instagram   use करते है और लाइफ और Study  से जुड़ी Motivational Quotes को पसंद करते है तो हमें instagram   Follow कर सकते है जिसका लिंक निचे👇 दिया गया है |

Click Here To Follow 

सरकारी नौकरी से Related सभी Updates पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल join जरुर करें 

Join Our Telegram Group

धन्यवाद |

1 Comment

Comments are closed.

error: Na Bhai !! Bahut Mehnat Lagi hai...