हरियाणा पटवारी परीक्षा के लिए 100+ बहुत ही महत्त्वपूर्ण प्रश्नोत्तर-PART 1 (HSSC PATWARI QUESTIONS)

इस आर्टिकल में आपके लिए क्या क्या है ? देखने के लिए click करे show

HARYANA GK :   Haryana Patwari Questions in Hindi की आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आयें है 100+ haryana patwari related questions in hindi . जिनको हम एक सीरीज में कवर करेंगे . जिसका ये पहला PART है .  अंत में आपको Haryana Patwari Exam Question Paper PDF in Hindi भी मिलेगी . जिसे आप हमारे टेलीग्राम चैनल से डाउनलोड कर सकते है .

👉 हरियाणा में पटवारी की post Group C के पद पर भरी जाती है जिसकी salary भी काफी अच्छी है और इसे एक Respected पद भी माना जाता है  . शायद यही एक वजह भी है की लाखों की संख्या में इसके लिए आवेदन भरे जाते है .

👉 HSSC द्वारा आयोजित हरियाणा पटवारी की परीक्षा में patwari related questions पूछे जाने की काफी संभावना है . patwari related questions को आप हमारे इस ब्लॉग पर पढ़ सकते है .

👉 तो चलिए शुरू करते है  Haryana Patwari Subject related questions 

ये भी पढ़ें 👉  हरियाणा पंचायती राज से बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न (ग्राम सचिव )

ये भी पढ़ें 👉  हरियाणा पटवारी की परीक्षा के लिए Haryana Gk के कुछ महत्त्वपूर्ण प्रश्न

       
Haryana Patwari Questions in Hindi

Q1.  गाँव की जमीन को मापना और उसका रिकॉर्ड रखना किसका काम होता है ?

  1. तहसीलदार

  2. जिलाधीश

  3. थानेदार

  4. पटवारी

तहसीलदार 

Q2. पटवारी को और किस नाम से जाना जाता है ?

  1. लेखपाल
  2. कानूनगो
  3. ग्रामीण अधिकारी
  4. उपरोक्त सभी

उपरोक्त सभी  

ये भी पढ़ें 👉  हरियाणा राज्य  में स्थित  प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान और वन्य जीव अभ्यारण (Haryana Gk In Hindi)


Q3 . पटवारी द्वारा किये गये काम का निरीक्षण कौन करता है ?

  1. जिलाधिकारी
  2. तहसीलदार
  3. A और B दोनों
  4. इनमें से कोई नहीं

A और B दोनों  

You Are Reading : Haryana Patwari Questions in Hindi


Q4 . पटवारी जमीन को मापने के लिए आमतौर पर क्या प्रयोग में लाते है ?

  1. मीटर
  2. गज
  3. जरीब
  4. फूट

जरीब  

Q5 . जिले में सबसे छोटी प्रशासनिक इकाई क्या होती है ?

  1. प्रान्त
  2. राज्य
  3. तहसील
  4. उपरोक्त सभी

तहसील 

Q6 . राज्य में सिंचाई की सबसे पुरानी विधि कौन सी है ?

  1. मोटर 
  2. घिरनी
  3. राहट
  4. चैन पंप

राहट 

ये भी पढ़ें 👉  HSSC द्वारा बार बार पूछे जाने वाले Top 50+ Haryana Gk Questions


Q7 . हरियाणा सिंचाई विभाग का मुख्यालय कंहा पर है ?

  1.  हिसार
  2. सिरसा
  3. पंचकुला
  4. फरीदाबाद

पंचकुला 

Q8 . हिन्दू अधिनियम धारा -2005 के अनुसार पिता की मृत्यु के बाद जमीन में बराबर का हिस्सा किसे मिलता है ?

  1. बेटो को
  2. उसकी पत्नी को
  3. बेटियों को
  4. उपरोक्त सभी को

उपरोक्त सभी को 

You Are Reading : Haryana Patwari Questions in Hindi


Q9. हरियाणा नहरी व जल निकासी अधिनियम पारित कब किया गया था ?

  1. 1977
  2. 1975
  3. 1974
  4. 1972

1974

Q10 .कौन से राज्य में पटवारी को ” पिंड दी माँ ” के नाम से जाना जाता है ?

  1. मध्यप्रदेश
  2. हरियाणा
  3. पंजाब
  4. राजस्थान

पंजाब

ये भी पढ़ें 👉  हरियाणा के फसल उत्पादन में प्रथम ज़िले (20+बहुत ही महत्त्वपूर्ण और नये प्रश्न)


Q11 . एक पटवारी सर्किल या हल्के आम में लगभग कितने एकड़ खेती का होता है ?

  1. 200 एकड़ 
  2. 500 एकड़ 
  3. 5000 एकड़ 
  4. 100 एकड़ 

5000 एकड़ 

Q12 . भूमि की शस्य गहनता में हरियाणा का देश में कौन सा स्थान है ?

  1. 5th
  2. 3rd
  3. 2nd
  4. 1th

3rd

Q13 . हरियाणा में कुल कानूनगो सर्कलों की संख्या कितनी है ?

  1. 250
  2. 256
  3. 240
  4. 276

256

You Are Reading : Haryana Patwari Questions in Hindi


Q14 . हमारे देश में किस वर्ष ” चकबंदी ” लागू की गयी थी ?

  1. 1970
  2. 1966
  3. 1954
  4. 1947

1954

Q15 . ” पटवारी ” शब्द की उत्पत्ति कौन सी शताब्दी में हुई है ?

  1. 15 वीं 
  2. 16 वीं 
  3. 19 वीं 
  4. 18 वीं 

18th

ये भी पढ़ें 👉  हरियाणा के मेलों से बार बार पूछे जाने वाले नये Top 20+  हरियाणा GK के प्रश्न


Q16 . हरियाणा में कुल पटवार सर्कलों की संख्या कितनी है ?

  1. 2354
  2. 2391
  3. 2691
  4. 2400

2691

Q17 . नहरी पटवारी में ” नाजैज अबजिया ” का क्या अर्थ होता है ?

  1. सिंचित पानी 
  2. रुका हुआ पानी 
  3. व्यर्थ बहता हुआ पानी 
  4. उपरोक्त सभी 

व्यर्थ बहता हुआ पानी 

Q18 . पटवारी प्रणाली की शुरुआत कौन से शासक के शासनकाल में हुई थी ?

  1. जन्हागीर 
  2. अकबर 
  3. शेरशाह शूरी 
  4. फिरोजशाह तुगलक़ 

शेरशाह शूरी 

You Are Reading : Haryana Patwari Questions in Hindi

ये भी पढ़ें 👉  हरियाणा के जिलों के नामकरण की वजह | Haryana Gk Notes


Q19 . ” हाकिम साहिब ” के नाम से  कौन से राज्य में पटवारी को जाना जाता है ?

  1. गुजरात 
  2. राजस्थान 
  3. मध्यप्रदेश 
  4. उत्तर प्रदेश 

राजस्थान 

Q20 .  “पटवारी” को महाराष्ट्र राज्य में किस नाम से जाना जाता है ?

  1. तलेटी 
  2. लेखपाल 
  3. कुलकर्णी 
  4. पटवारी 

तलेटी 

Haryana Patwari Questions in Hindi के बारे में आपके सुझाव 

👉 So, finally आपने “हरियाणा पटवारी की परीक्षा के लिए Haryana Patwari Questions in Hindi” को अच्छे से पढ़ लिया होगा जोकिharyana patwari related questions in hindi के रूप में आपके सामने प्रस्तुत की गयी .

👉Haryana Patwari Questions in Hindi अलावा आप हमारी और भी Haryana Gk In Hindi से related सभी articles को पढ़ सकते है जिसमे computer gk in hindi की भी पोस्ट्स है जो हमने कुछ कुछ lucent gk in hindi की बुक से भी लिए है .

ये भी पढ़ें 👉  हरियाणा में खनिजों से सम्बन्धित कुछ नये प्रश्नोत्तर

You Are Reading: Haryana Patwari Questions in Hindi


एक अच्छे Student होने का फर्ज़ निभाइए

👏अगर आपको हमारी पोस्ट “Haryana Patwari Questions in Hindi” अच्छी लगी है तो कृपया इसे शेयर करना ना भूले.

Haryana Patwari Questions in Hindi को और ज्यादा अच्छे से  समझने के लिए आप हमारे Youtube चैनल ” Exam Pass Kare को विजिट कर सकते है जिसका लिंक निचे👇 दिया गया है |

Click Here To Watch & Subscribe To Our Youtube Channel 

ये भी पढ़ें 👉  हरियाणा में बाँध , सिंचाई व्यवस्था और नहरें के नये(Updated) 20 प्रश्न

अगर आप   instagram   use करते है और लाइफ और Study  से जुड़ी Motivational Quotes को पसंद करते है तो हमें instagram   Follow कर सकते है जिसका लिंक निचे👇 दिया गया है |

Click Here To Follow 

सरकारी नौकरी से Related सभी Updates पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल join जरुर करें 

Join Our Telegram Group

धन्यवाद |

ये भी पढ़ें 👉  हरियाणा के फसल उत्पादन में प्रथम ज़िले (20+बहुत ही महत्त्वपूर्ण और नये प्रश्न)

error: Na Bhai !! Bahut Mehnat Lagi hai...